virat-kohli

नयी दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 में आज टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आज का मुकाबला जहाँ टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। वहीँ सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी वेस्ट इंडीज के लिए औपचारिकता मात्र है। टीम इंडिया के अब तक खेले गए 5 मैचों में कुल 9 अंक हैं। इसलिए टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की करना चाहेगी। हालंकि अभी टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका से अपने मैच खेलने हैं।

टीम इंडिया  के कप्‍तान विराट कोहली की बात करें तो. वह एक और विश्व रिकॉर्ड की दहलीज पर खडें हैं. विराट कोहली आज के मैच में 37वां रन बनाते ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। विराट अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार बनने वाले भारत के तीसरे जबकि विश्‍व के 12वें बल्‍लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली ने अब तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 416 पारियों में कुल 19,963 रन बनाए हैं। जबकि दुनिया के महानतम बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 20,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने के लिए 453 पारियों का सहारा लिया था। भारत की ओर से अब तक सचिन तेंदुलकर (34,357) और राहुल द्रविड़ (24,208) यह कारनामा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

ICC World Cup 2019: देखें कौन सी टीम है सेमीफाइनल की रेस में और कौन हुई बाहर