india-south-africa-t-20

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20  में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को 5 विकेट पर 149 रनों पर रोक दिया। जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान कप्तान विराट कोहली की 72 रन की नाबाद पारी की बदौलत 1 ओवर शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान कोहली ने अपनी 72 रन की नाबाद पारी में 52 गेंदों का सामना किया और 4 चौके तथा 3 छक्के लगाए। विराट कोहली को मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके अलावा शिखर धवन ने 40 रनों की उपयोगी पारी खेली। श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित शर्मा 12 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 22 तारीख को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

टीम इंडिया का स्कोरकार्ड

बल्लेबाजRB4s6sSR
रोहित शर्मा lbw b Andile Phehlukwayo121202100.00
शिखर धवन c Miller b Tabraiz Shamsi403141129.03
विराट कोहली not out725243138.46
ऋषभ पंत c T. Shamsi b Bjorn Fortuin450080.00
श्रेयस अय्यर not out161420114.29