team-india-in-new-zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे पांचवे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 253 रन का लक्ष्य दिया है। रविवार को सीरीज के आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। परन्तु उनका यह फैसला टीम इंडिया के लिए घातक सिद्ध हुआ। और पिछले मैच कि तरह इस बार भी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के टॉप आर्डर को तहस नहस कर दिया। एक समय धोनी सहित टीम इंडिया के चार प्रमुख बल्लेबाज मात्र 18 रन के स्कोर पर पवेलियन जा चुके थे और लग रहा था कि टीम इंडिया चौथे वनडे की तरह यहाँ भी 100 का आंकड़ा नहीं छू पायेगी। परन्तु अंबाती रायडू युवा ऑलराउंडर विजय शंकर में संभलकर खेलते हुए टीम इंडिया के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया और 100 के पार पहुँचाया। जब भारत का स्कोर 116 रन था तभी विजय शंकर 45 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उसके बाद अम्बाती रायडू का साथ देने आये केदार जाधव ने भी 34 रनों की पारी खेली। इस बीच अम्बाती रायडू ने शानदार पारी खेलते हुए 113 गेंदों में 4 छक्कों ओर 8 चौकों की मदद से 90 रनों की  महत्वपूर्ण पारी खेली। और अंत में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने की ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया 252 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में कामयाब हुई। पांड्या ने 5छक्कों और 2 चौकों की मदद से मात्र 22 गेंदों में 45 रन थोक डाले। हालाँकि टीम इंडिया 50 ओवर पूरे नहीं खेल सकी और 49।5 ओवर में 252 रन पर आलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए।

जवाब में 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और 10 ओवर में 38 रनों पर उनके 3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। परन्तु उसके बाद कप्तान केन विलियमसन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए करीब 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। केन विलियमसन 39 रन और टॉम लाथम 37 रनों के बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए।  केन विलियमसन और टॉम लाथम के आउट हो जाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर दबाव में आ गई। और उसने बाकी के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।

हालाँकि जिमी नीशम ने भी 44 रनों की अच्छी पारी खेली। परन्तु भारतीय स्पिनर याजुवेंद्र चाहल और पार्टटाइमर केदार जाधव ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को एक और जीत से रोक दिया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 44.1ओवर में 217 रन पर आलआउट हो गई। और इस तरह टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच वनडे मैचों की श्रंखला के आखिरी मैच में 35 रन से हराकर उसी के घर में 4-1 से सीरीज जीत ली है। चाहल ने अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शमी और पांड्या ने 2-2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर और जाधव ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें:

दर्दनाक रेल हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 यात्रियों की मौत