team-india-for-west-indies-tour

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने रविवार को मुंबई में आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई में आज चयन समिति ने टेस्ट के लिए 16 तथा वनडे और टी-20 के लिए 15-15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. तीनो फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभालेंगे. शिखर धवन को टेस्ट टीम जगह नहीं मिल पाई है. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर चुना गया है. जबकि दूसरे ओपनर केएल राहुल होंगे. इसके अलावा टेस्ट टीम में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है. ऋषभ पंत और रिद्धिमान शाहा के रूप में दो विकेट कीपरों को चुना गया है.

टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम:– विराट कोहली (कप्तान), अजंक्य रहाणे(उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान शाहा (विकेटकीपर), आर आश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमारह, उमेश यादव.

15 सदसीय एक दिवसीय टीम में श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, खलील अहमद, नवदीप सैनी, जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है. युवा ऋषभ पंत (विकेटकीपर) को महेन्द्र सिंह धोनी की जगह विकेट कीपर के तौर पर टीम में रखा गया है. 

एकदिवसीय मैच के लिए भारत की टीम:– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.

एक दिवसीय टीम की तरह टी-20 टीम में भी कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के वाले आगरा के दो भाईयों को तेज गेंदबाज दीपक चाहर और स्पिनर राहुल चाहर का चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम के लिए किया गया है। आगरा के दीपक चाहर और राहुल चाहर आपस में चचेरे भाई हैं.

टी-20 के लिए भारत की टीम: कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), कुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम

टी-20 मैच :

पहला टी-20 03 अगस्त लॉडरहिल अमेरिका
दूसरा टी-20 04 अगस्त लॉडरहिल अमेरिका
तीसरा टी-20 06 अगस्त गुयाना

वनडे मैच

पहला वनडे 08 अगस्त गुयाना
दूसरा वनडे 11 अगस्त पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
तीसरा वनडे 14 अगस्त पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

टेस्ट मैच

पहला टेस्ट 22 अगस्त एंटीगा,
दूसरा टेस्ट 30 अगस्त किंग्सटन, जमैका