csk-wins-rcb

नई दिल्ली: क्रिकेट के महासमर आईपीएल के 12वे सीजन का शुभारम्भ हो गया है। शनिवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईपीएल सीजन 12 का पहला मैच गत चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में CSK के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर RCB को पहले बल्लेबाजी का करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने आज बेहद ख़राब बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुँच सका। और इस तरह पूरी टीम 17 ओवरों में मात्र 70 रनों पर सिमट गई। हालाँकि इसका श्रेय चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की गेंदबाजी और धोनी की कप्तानी को भी देना पड़ेगा। CSK की स्पिन तकड़ी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटाए। हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 2 खिलाडियों को आउट किया। एक खिलाडी रन आउट हुआ, जबकि एक विकेट ब्रेबो को मिला।

71 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन बिना खाता खोले ही यजुवेंद्र चाहल की गेंद पर क्लीनबोल्ड हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना ने अम्बाती रायडू के साथ पारी को सँभालते हुए स्कोर 40 रनों तक पहुँचाया। इस बीच सुरेश रैना ने IPL में अपने 5000 पूरे किये। सुरेश रैना IPL इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल के अपने 177वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

हालंकि इसके कुछ ही देर बाद सुरेश रैना 19 रनों के निजी स्कोर पर मोईन अली की गेंद आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये केदार जाधव ने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर स्कोर आगे बढाया। इसबीच अम्बाती रायडू भी 28 रनों के निजी स्कोर पर सिराज अहमद की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद जीत की औपचारिकता पूरी करने रवीन्द्र जडेजा को भेजा गया। और इस तरह CSK ने 18वें ओवर में 71 रनों के लक्ष्य को पूरा कर RCB को 7 विकेट से हराते हुए आईपीएल 2019 का शानदार आगाज किया। केदार जाधव 13और रवीन्द्र जडेजा 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें:

IPL 2019 का शेड्यूल जारी: देखें किन टीमों के बीच होगा पहला मैच