india-england-test
photo from internet

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन आज मेजबान इंग्लैंड ने दुनिया की नंबर 1 टेस्ट क्रिकेट टीम इंडिया को 31 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। और इस तरह टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को उसके घर में हराने का आसान सा मौका गंवा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम रविचन्द्रन अश्विन और मोहम्द शमी की शानदार गेंदबाजी के चलते पहली पारी में 289 रन पर सिमट गई थी।

जवाब ने बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ठीकठाक शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड के युवा आलराउंडर सैम कुरेन की घातक गेंदबाजी के चलते अचानक मुश्किल में आ गई। एक समय भारतीय ओपनर जोड़ी बिना कोई विकेट के 50 रन पर खेल रही थी और उसके बाद 100 रन पहुँचने तक टीम इंडिया ने अपने 5 महत्वपूर्ण बल्लेबाज गवां दिए थे। परन्तु कप्तान विराट कोहली की 149 रनों की धैर्यपूर्ण एवं साहसिक कप्तानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 274 रन बना लिए। इस तरह इंग्लैंड की टीम मात्र 13 रनों की लीड ले पाई।

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अंग्रेज एक बार फिर अश्विन की फरकी में फंसते नजर आये। अश्विन ने 39 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड के कप्तान जोरुट सहित 3 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बारी थी पेसर इशांत शर्मा की। इशांत शर्मा ने गजब की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को तहस नहस कर दिया। हालाँकि इस बीच इंग्लैंड के युवा आलराउंडर सैम कुरेन ने बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 63 रनों की उन्दा पारी खेलकर अपनी टीम स्कोर किसी तरह 180 तक पहुँचाया। और इस तरह टीम इंडिया को टेस्ट मैच जीतने के लिए 194 रनों की चुनौती मिली।

194 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बिलकुल बेकार रही और ओपनिंग से साथ मिडिलआर्डर भी फेल हो गया। भारत के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने 93 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पाया। चौथे दिन कप्तान विराट कोहली और उनके साथ नाबाद लौटने वाले दिनेश कार्तिक  पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी।

परन्तु इंग्लैंड के नंबर 1 गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चौथे दिन के पहले ही ओवर में दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने 141 के कुल स्कोर पर विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत लगभग तय कर दी। और अंत में स्टोक्स ने हार्दिक पंड्या को 31 रनों के निजी स्कोर पर भारत की पारी समेट दी। और इस तरह इंग्लैंड ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को 31 रनों से हरा दिया। और इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में हारने का आसान मौका गवां दिया।