hima-das-golden-girl

नयी दिल्ली:  देश की युवा सनसनी गोल्डन गर्ल हिमा दास ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में बीते 19 दिनों के अन्दर विश्व स्तर की 5 स्पर्धाओं में 5 इंटरनेशनल गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले भारत की कोई भी महिला एथलीट विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल नहीं जीत सकी है। वहीँ हिमा नाम की इस सुपर गर्ल ने पिछले 19 दिन में यूरोप में चल रही 5 स्पर्धाओं में 1 नहीं बल्कि 5 गोल्ड मैडल जीतकर अपने साथ-साथ देश का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है।

भारत की नई उड़नपरी हिमा दास ने शनिवार को चेक रिपब्लिक में 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी 19 दिनों के अन्दर 5वां स्वर्ण पदक जीतकर दुनिया को हैरान कर दिया। हिमा ने पहला गोल्ड 2 जुलाई को 200 मीटर रेस में 23.65 सेकंड निकालकर जीता था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नई उड़नपरी हिमा दास को पिछले 19 दिन के अंदर 5 स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।

उड़ीसा के बेहद गरीब परिवार से आने वाली हिमा दास ने अपनी जीती राशि का 50% उड़ीसा के बाढ़ पीड़ितों के लिए दे दिया है। हिमा दास ने 17 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री राहत कोष में राज्य में बाढ़ के लिए अपना आधा वेतन दान कर दिया। हिमा एक साधारण किसान परिवार से आती हैं। उनके पिता चावल की खेती करते हैं।

यह भी पढ़ें:

15 दिनों के भीतर देश की युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने जीता चौथा गोल्ड मेडल