england-world-cup-champion

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 का ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में  खेला गया. 44 साल के विश्वकप क्रिकेट इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबले का फैसला सुपर ओवर के बाद भी बराबरी पर रहा. और अंत में जिस टीम ने पूरी पारी में ज्यादा चौके लगाए थे, उसे विजेता घोषित किया गया. 14 जुलाई 2019 का सुपर सन्डे क्रिकेट की दुनिया में ऐतिहासिक बन गया. विश्वकप इतिहास में अभी तक इतना रोमांचक मुकाबला शायद ही कभी देखने को मिला हो. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में आज न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही और एक समय उनके 86 रनों पर 4 प्रमुख बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे परन्तु उसके बाद बेन स्ट्रोक और जोश बटलर ने 110 रनों कि शानदार साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया. परन्तु जोश बटलर के आउट होते ही एक बार फिर मैच इंग्लैंड की पकड से बाहर जाने लगा. परन्तु बेन स्ट्रोक ने एक छोर अंत तक सभाले रखा और 84 रनों की नाबाद अदभुत पारी खलेते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया. इंग्लैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरुरत थी. और उसले 8 विकेट गिर चुके थे. आखिरी ओवर न्यू जीलैंड के स्टार बोलर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इसे न्यूजीलैंड की बद किसमती ही कहा जायेगा. कि चौथी गेंद पर रन भागते हुए बेन स्ट्रोक के बल्ले से गेंद लगकर बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई और इंग्लैंड के खाते में 2 रन की जगह सीधे 6 रन जुड़ गए. और इस तरह से इंग्लैंड आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर 241 के स्कोर पर आल आउट हो गई. और इस प्रकार यह मैच दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने कि बजह से यह फाइनल सुपर ओवर में पहुँच गया.

सुपर ओवर में इंग्लैंड में 15 रन बनाकर न्यू जीलैंड को 16 रनों का लक्ष्य दिया. परन्तु न्यू जीलैंड की बदकिस्मती यहाँ भी उसके साथ रही और सुपर ओवर में भी न्यू जीलैंड ने 15 रन बनाकर एक बार फिर से मैच को टाई करवा दिया. आईसीसी के नियमों के अनुसार अब इस ऐतिहासिक फाइनल मैच का फैसला इस तरह लिया गया कि जिस टीम में पूरे मैच में दौरान ज्यादा चौके मारे हों. उसे विजेता घोषित किया जायेगा. और इस तरह इंग्लैंड 44 साल के विश्वकप क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विश्व चैंपियन बन गया. इंग्लैंड ने अपनी पारी में 22 चौके लगाए थे जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए थे। इससे पहले इंग्लैंड 1979, 1987 और 1992 का फाइनल हारा था लेकिन 27 साल बाद उसने अपनी मेजबानी में पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा कर लिया।

सुपर ओवर- ट्रेंट बोल्ट
3 1 4 1 2 4

सुपर ओवर- जोफ्रा आर्चर
Wd 2 6 2 2 1 1