इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच आज इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर पहले मैच में हुई हार का बदला ले लिया। इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 22 रन के अन्दर भारत ने अपने तीन विकेट खो दिए थे।

रोहित शर्मा आज एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए, इसके बाद सुरेश रैना और कप्तान विराट कोहली ने कुछ देर पारी को संभाला। रैना के आउट होने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी विराट कोहली का साथ देने आये परन्तु वे भी ज्यादा तेजी से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए और भारत टीम 20 ओवरों में केवल 148 रन ही बना पाई। कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 47 रन बनाये। महेंद्र सिंह धोनी 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही और 33 रनों के अन्दर उनके भी 2 विकेट गिर गए। परन्तु सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के शानदार नाबाद 58 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने 19.4 ओवरों में 149 रनों का लक्ष्य हासिल कर यह मैच आसानी से जीत लिया।

हालाँकि भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने 18वें और 19 वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया था। और आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीतके लिए 11 रनों की दरकार थी. किन्तु एलेक्स हेल्स ने आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पहले ही गेंद पर छक्का मैच को आसान बना दिया। इस तरह इंग्लैंड ने दूसरा टी-20 मैच 5 विकेट से जीत लिया।