IS-militant-responsibility

नई दिल्ली: श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में रविवार को हुए 8 सिलसिलेवार बम धमाकों में अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है। इन बम धमाकों के पीछे दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का हाथ है। मंगलवार को आतंकी संगठन ने अपनी अमाक न्यूज एजेंसी के जरिए हमलों की जिम्मेदारी ली।

रविवार को सेंट सेबेस्टियन चर्च में घुसते हुए एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का CCTV फुटेज भी सामने आया है। संदिग्ध एक बैकपैक लिए हुए था। इससे पहले ही श्रीलंका सरकार की ओर से बताया गया था कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि चर्च और होटलों में हुए धमाके न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च हमले के जवाब में किए गए थे।

बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर के पवित्र त्यौहार पर गिरजाघरों और होटलों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को 7 आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था। इन हमलों में 10 भारतीय नागरिकों की भी मौत हो हुई थी।

यह भी पढ़ें:

श्रीलंका: सीरियल बम धमाकों में 10 भारतीयों सहित 310 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल