mi-17-crash

नई दिल्ली: कश्मीर के बडगाम में बुधवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट MI-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें वायुसेना के दो पायलट शहीद हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट MI-17 प्लेन बुधबार सुबह 10.05 बजे कश्मीर के बडगाम के गारेंड कलां गांव के पास एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त होकर दो हिस्सों में टूट गया और उसमें तुरंत आग लग गई। विमान के क्रैश होने के कारण अभी तक नहीं पता चला है। इस बीच सीआरपीएफ के डीजी ने बयान दिया है कि जम्मू-कश्मीर में जैश के दो आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑपरेशन होते रहेंगे।

भारत ने भी पाक का F-16 विमान गिराया

भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा पकिस्तान के अंदर घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार सीमा उलंघन करने की कोशिश में लगा हुआ है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर सीमा पर तनाव अचानक बढ़ गया है। आज सुबह पाकिस्तान के 2 विमानों ने भारत के नौशेरा सेक्टर में घुसने की कोशिश की, भारत के मुस्तैद वायुसेना के विमानों ने पकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है। जबकि दो वापस निकलने में सफल रहे।  पाकिस्तान कह रहा है कि उसने भारतीय सीमा के नादर घुसकर बम गिराए हैं।

यह भी पढ़ें:

पाक के लड़ाकू विमान ने कश्मीर में घुसकर गिराए बम, भारत ने मार गिराया पाक का F-16 विमान