cisce-board

नई दिल्ली : CISCE बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर घोषित किया गया है।

12वीं (ISC) परीक्षा में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और कर्नाटक की विभा स्वामीनाथन ने 100% मार्क्स हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया है। जबकि 16 छात्र 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और 36 छात्र 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।

वहीँ 10वी (ICSE) में मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप किया। 99.40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 10 छात्र दूसरे स्थान पर रहे जबकि 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ 24 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

इस वर्ष ICSE (10th) में 98.54% स्टूडेंट्स पास हुए। जबकि ISC (12th) में 96.52% स्टूडेंट्स पास हुए।10वीं (ICSE) की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं (ISC) परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक किया गया था।

यह भी पढ़ें:

CBSE 10Th Results: 499 अंक हासिल कर 13 स्टूडेंट्स बने सीबीएसई टॉपर