election-result-2018

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के रुझान/परिणाम आने शुरू हो गए हैं। वोटों की गिनती लगातार जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस छतीसगढ़ में तेजी पूर्ण बहुमत की ओर पहुँच रही है। राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है।

विभिन्न राज्यों में अब तक के रुझान/ परिणाम

छतीसगढ़ (90 सीट) राजस्थान  (199 सीट)मध्यप्रदेश  (230 सीट)
पार्टीरुझानपार्टीरुझानपार्टीरुझान
कांग्रेस68कांग्रेस99कांग्रेस115
भाजपा15भाजपा73भाजपा108
अन्य07अन्य27अन्य07

 

तेलंगाना में  अब तक के रुझानों में टीआरएस सबको पीछे छोड़ते हुए पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ चुकी है। वहीँ मिजोरम में मीजो नेशनल फ्रंट भी आसानी से सरकार बना लेगा।

तेलंगाना (119 सीट)मिजोरम(40 सीट)
पार्टीपरिणाम/रुझानपार्टीपरिणाम/रुझान
टीआरएस88एमएनएफ26
कांग्रेस19कांग्रेस05
भाजपा01भाजपा01
अन्य11अन्य08