f-16-destroyed-by-abhinandan

नई दिल्ली: इंडियन एयरफ़ोर्स के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को महज 86 सेकेंड्स में ध्वस्त कर दिया था। जिसे सुनकर अमेरिका सहित पूरी दुनिया हैरान है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी वायु सेना का F-16 जेट फाइटर प्लेन कोई मामूली लड़ाकू विमान नहीं है। बल्कि यह अमेरिका से ख़रीदा गया दुनिया का लेटेस्ट फाइटर प्लेन में से एक है। अमेरिका निर्मित यह F-16 फाइटर जेट तकनीकी रूप से भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 अथवा मिग लड़ाकू विमानों से कहीं ज्यादा एडवांस और शक्तिशाली है। इसीलिए अमेरिका भी हैरत में है कि कैसे एक हिन्दुस्तानी जवान ने मिग-21 से F-16 को उड़ा दिया।

बुधवार सुबह जैसे ही भारतीय राडार पर पाकिस्तानी F-16 विमानों के भारतीय सीमा की ओर बढ़ने की जनकारी मिली। भारतीय वायुसेना ने तुरंत कमान सँभालते हुए। अपने लड़ाकू विमानों को उन्हें खदेड़ने के लिए रवाना कर दिया। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने अपने मिग-21 फाइटर जेट में उड़ान भरी। करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुँचने पर अभिनंदन को पाकिस्तानी एयर फोर्स का F-16 प्लेन दिखाई दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस समय पाकिस्तानी F-16 प्लेन 8 हजार फीट की ऊंचाई पर नौशेरा सेक्टर में दाखिल हो चुका था। विंग कमांडर अभिनंदन ने मेसेज भारतीय आसमान की निगरानी कर रहे अपने साथियों को सिक्यॉर रेडियो के जरिए मेसेज भेजा कि इसे मैं खदेड़ता हूं, यह मेरा शिकार है। इसके बाद शुरू हुआ वह 86 सेकेंड्स का नजदीकी मुकाबला जिसे ‘डॉग फाइट’ नाम से जाना जाता है। पीछा करने की रफ्तार उस वक्त हवा में हर चार सेकंड में 1 किलोमीटर और एक घंटे में 900 किमी थी। यह आगे-पीछे चलने का खेल 26 हजार फीट की ऊंचाई छू गया। ऊपर-नीचे जाते दोनों पायलट एक-दूसरे की आंख में आंख डालकर लड़ रहे थे।

इसी दौरान हवा में तबाही मचाने वाला R-73 मिसाइल विंग कमांडर अभिनंदन ने दागा, जबकि 60 डिग्री के मारक एंगल से इस भिड़ंत का लाभ उठा कर दूसरे पाकिस्तानी प्लेन ने अभिनंदन के मिग-21 पर फायर किया। अभिनंदन के दूसरे साथी इस दौरान सुखोई-30 MKI और मिराज-2000 के जरिए पाकिस्तान के एफ-16 को खदेड़ रहे थे। अभिनंदन को लग गया कि उनका प्लेन बचेगा नहीं। वह पैराशूट के सहारे उससे फुर्ती से निकले। हवा का बहाव उन्हें करीब 7 किलोमीटर पाकिस्तानी सीमा के अंदर ले आया।

धोखे से पकड़वाया गाँव वालों ने अभिनंदन को 

पाकिस्तान के सीमावर्ती गाँव के एक व्यक्ति चौधरी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह 8:45 बजे वह घर में खड़े थे तभी उन्होंने दो विमानों में आग लगते देखा। एक विमान तेज रफ्तार में नियंत्रण रेखा पार करके गिरा जबकि दूसरा विमान आग की लपटों में घिर कर उनके घर के नजदीक गिरा। चौधरी ने बताया कि उसी समय उन्होंने अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर मैदान में एक पैराशूट उतरते देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत गांव के लड़कों को बुलाया और घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पैराशूट के सहारे एक पायलट सकुशल नीचे उतरा था। होर्रा गांव नियंत्रण रेखा से 7 किलोमीटर की दूरी पर है।

चौधरी ने बताया कि इस दौरान वहां पहुंचे युवकों ने पायलट (अभिनंदन) को घेर लिया। जब पायलट ने उनसे पूछा कि वह भारत में है या पाकिस्तान में। तब युवकों ने उन्हें बताया कि वह भारत में हैं जिसके बाद उन्होंने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए और पूछा कि भारत में कौन सी जगह है। चौधरी ने कहा कि वहां मौजूद युवाओं ने भ्रम की स्थिति बरकरार रखी। पायलट ने वहां मौजूद लड़कों से कहा कि उनकी कमर टूट गई है और उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा। पर वहां मौजूद कुछ युवा जो पायलट के नारों को बर्दाश्त नहीं कर सके, पाकिस्तानी सेना जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसके बाद अभिनंदन ने हवा में फायरिंग की और लड़कों ने अपने हाथों में पत्थर उठा लिए।

अभिनंदन उसके बाद एक छोटे से तालाब में कूद गए और अपने जेब से कुछ दस्तावेज और मैप निकाले, जिसमें से कुछ को उसने निगलने की कोशिश की और बाकी को पानी में गीला कर बबार्द करने की कोशिश की। अंत में लंबे समय तक पीछा करने के बाद भारतीय पायलट को पाकिस्तानी सेना ने पकड लिया और अपने कब्जे में कर लिया। इस दौरान सोशल मीडिया में जारी वीडियो में पाकिस्तानी युवकों द्वारा उन्हें पीटते हुए भी देखा गया है।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पर सरकार का बड़ा एक्शन, प्रतिबंध के बाद अब खाते भी किये सील