कर्नाटक विधान सभा परिणामों के बाद महामहिम राज्यपाल के निमंत्रण पर भारतीय जनता पार्टी के बीएस येदियुरप्पा ने राजभवन में आयोजित समारोह में आज सुबह कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, येदियुरप्पा तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभल रहे हैं। राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीएस येदियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के तुरंत बाद येदियुरप्पा ने मीडिया के सामने किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की। अब येदुरप्पा के सामने सबसे बड़ी चुनौती 15 दिनों के अंदर विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की है। हालांकि विश्वासमत को लेकर येदियुरप्पा ने कहा कि कल या परसों तक इंतजार करें, परन्तु यह इतना आसन भी नहीं होगा। उधर कांग्रेस और जेडीएस अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश मे लगी हुयी है, उनको डर है कि भाजपा बहुमत जुटाने के लिए उनके विधायकों की खरीद फरोक्त की कोशिश कर सकती है। इससे पहले कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से येदुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की माग की थी परन्तु सुप्रीम कोर्ट येदुरप्पा के शपथ ग्रहण पर यह कह कर रोक लगाने से इंकार कर दिया कि कोर्ट राज्यपाल को आदेश नहीं दे सकता अतः शपथ पर रोक नहीं लगाई जा सकती है।