icu-ward-in-pauri-govt-hospital

पौड़ी गढ़वाल: जिला चिकित्सालय पौड़ी में हंस फाउंडेशन के सहयोग से नव निर्मित आईसीयू वार्ड का सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लोकार्पण किया। अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत बनाया गया यह आईसीयू वार्ड करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बना है। आईसीयू वार्ड उद्घाटन करते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने हंस फाउण्डेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि पौड़ी समेत प्रदेश के चार जिलो में हंस फाउण्डेशन द्वारा स्थापित आईसीयू वार्डों से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

पौड़ी जिला चिकित्सालय में नव निर्मित आईसीयू वार्ड के लोकार्पण के लिए पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित था। परन्तु मुख्यमंत्री के न आने पर प्रदेश के उच्च शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत ने वार्ड का उद्घाटन व लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत व स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने आईसीयू का निरीक्षण कर इसमें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हंस फाउंडेशन परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन से पिथौरागढ़, पौड़ी सहित चार जनपदों में आईसीयू वार्ड बनाने को कहा, जिस पर हंस फाउंडेशन ने त्वरित गति से पिथौरागढ़ के साथ ढाई माह के भीतर पौड़ी में भी आईसीयू बनाकर तैयार किया है। उन्होंने कहा कि पौड़ी में आईसीयू न होने से रोगियों को देहरादून आदि स्थानों पर जाना पड़ता था, जिसके कारण उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अब पौड़ी में आईसीयू बनने से बीमार लोगों को सुविधा के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकेगा।icu-in-pauri-govt-hospital

उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. आर.के. पाण्डेय, हंस फाउंडेशन के निदेशक विजय जामवाल सहित कई अन्य उपस्थित थे।

जगमोहन डांगी