श्रीनगर गढ़वाल: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बतादें कि कोलकाता के नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते सोमवार रात एक मरीज की मौत को लेकर जमकर बवाल हुआ।

आरोप है कि मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों एवं अन्य लोगों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद से जूनियर डॉक्टरों ने पूरा काम ठप कर दिया है। इस घटना के विरोध में देशभर में जगह जगह जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।

शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टरों ने विरोध जताते हुए उक्त घटना के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की। जूनियर डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर जे.आर. डॉ. राहुल टम्टा, गौरव कुमार, डॉ. नवज्योति बोरा, छाया बोरा, डॉ.पारुल, मिनाक्षी गुरुरानी, डॉ. सतीश, इंटर्न डॉ. अनिरुद्ध नेगी, डॉ. आशुतोष भूषण, डॉ. उन्नत अग्रवाल, डॉ. विनय टम्टा, स्टूडेंट प्रशांत शर्मा एवं आशु अवस्थी, शोभन सिंह, अमन आलम, मंयक आदि मौजूद थे।