motercycle-chor

ग्रेटर नोएडा: दनकौर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र से कल रात दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दनकौर पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से खबर मिली कि कासना की तरफ से दो लड़के चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बिलासपुर की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित अपनी टीम के साथ खेरली नाहर पर पहुंचकर चेकिंग करने लगे। इसीबीच मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए के अनुसार कासना की तरफ से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को दिखी।motercycle-chor

जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेर कर पकड लिया। पूछताछ ते दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम आजाद पुत्र इब्राहिम तथा वरूण दत्त पुत्र इंद्रपाल निवासी बिलासपुर बताया। जब इनसे गाड़ी के कागज के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 6 चोरी की मोटरसाइकिल उन्होंने बेचने के उद्देश्य से अलौदा पुल के पास बाग में छुपा कर कर रखी है।

पुलिस दोनों अभियुक्तों को उस स्थान पर ले गई जहाँ उन्होंने चोरी की 6 मोटरसाइकिल छुपा राखी थी। इस तरह पुलिस ने इन शातिर चोरों से चोरी की 7 मोटरसाइकिल जिसमें पल्सर, स्प्लेंडर, बजाज डिस्कवर, अपाची, पैशनप्रो, स्प्लेंडर प्लस, हीरो पैशनप्रो मोटरसाइकिल एक ओप्पो मोबाइल बरामद किया।