supertech-eco-village

ग्रेटर नोएडा: सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक के प्रोजेक्ट इको विलेज को अधिभोग प्रमाण पत्र (Occupancy certificate) जारी कर दिया है। इसके बाद इको विलेज-1 के 13 टावरों के 1260 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही सुपरटेक ग्रुप ने अगले छह माह में 10 हजार फ्लैट बनाकर पूरे करने का लक्ष्य रखा है। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट व अन्य सेक्टरों में बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट पूरे नहीं कर रहे हैं जिससे हजारों फ्लैट खरीदार परेशान हैं। प्रदेश सरकार व प्राधिकरण बिल्डर्स पर प्रोजेक्ट पूरा करने का दवाब बना रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी बिल्डर्स से कई दौर की वार्ता भी की है। सीईओ ने बिल्डर्स से कहा था कि जितने फ्लैट तैयार हो चुके हैं, उनका अधिभोग प्रमाण पत्र लेकर खरीदार को फ्लैट पर कब्जा दें।

इसी क्रम में सुपरटेक ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इको विलेज-1 के 13 टॉवर में करीब 1260 फ्लैट बनाकर तैयार कर लिये और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिभोग प्रमाण पत्र (ओसी) जारी करने के लिए आवेदन किया था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और संतुष्ट होने पर ओसी जारी कर दिया है। इसके बाद फ्लैट खरीदार अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करा कर कब्जा हासिल कर सकते हैं। ईको विलेज-1 में करीब आठ हजार फ्लैट हैं। जिसमें प्राधिकरण बिल्डर को फेज वाइज अधिभोग प्रमाण पत्र जारी कर रहा है। सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोडा ने बताया कि ग्रुप पिछे तीन साल में 22 हजार से अधिक घरों की रजिस्ट्री करा चुका है। अगले छह माह में 10 हजार फ्लैट और बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि फेज वाइज ओसी लेकर सभी निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा दिया जाएगा।