shatir-lutera

ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो दो साल पहले जेल से बाहर आने के बाद गैंग बनाकर लूटपाट करता था। आरोपी अपनी वैगनआर कार का कैब में रजिस्ट्रेशन करा सवारियों से लूटपाट करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, इंजीनियर से लूटे गए 85 सौ रूपये व कार बरामद की है। बदमाश अपनी कार ओला कम्पनी में चलाता था। पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। आरोपी सवारियों को बिना ऑनलाइन बुकिंग के बैठाता था।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार रात कासना कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह और ऐच्छर चौकी प्रभारी पटनीश कुमार एटीएस गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने लूटपाट की कई वारदातों में वांछित चल रहे नरेंद्र उर्फ योगी निवासी गांव चचूला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी सत्ते निवासी कनारसी व दीपक निवासी लोनी गायिजाबाद फरार हो गए। जांच में पता चला कि अभियुक्त नरेंद्र उर्फ योगी ने बीते साल 30 नवंबर को एक इंजीनियर को परी चौक से दनकौर रेलवे

स्टेशन तक अपनी कैब में बैठाकर उसके साथ लूटपाट की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिसम्बर 2017 में जेल से छूटकर आने के बाद गैंग बनाकर लूटपाट करने लगा। आरोपी ने कासना और सूरजपुर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपनी वैगनआर कार का ओला कम्पनी में रजिस्ट्रेशन करा रखा था। आरोपी कैब लेकर ऐसे स्थान पर खड़ा होता था, जहां सवारियों की अधिकता होती थी और बिना ऑनलाइन बुकिंग के ही सवारियों को बैठा लेता था। आरोपी व गैंग के अन्य बदमाश रास्ते में सवारियों के साथ मारपीट कर एवं तमंचा दिखाकर डरा धमकाकर उससे लूटपाट करते थे। एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछकर पैसे निकाल लेते थे। एसएसपी ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी कि 20 से अधिक केस दर्ज होने के बावजूद कैब कम्पनी ने आरोपी की कार का रजिस्ट्रेशन बिना वैरीफिकेशन के कैसे कर लिया।

यह भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री के 25 जनवरी के एक्वा लाइन मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम में हुआ संशोधन