rakesh-kumar-avj-hieght

ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एवीजे हाइट्स सोसायटी में बुधवार रात सिक्योरिटी गार्डों ने एक इंजीनियर व उसके दोस्त की बंदूक की बट से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान पूरा घटनाक्रम सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में सिक्योरिटी गार्डों बंदूक की बट से पीटते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंदर जाने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर जीटा स्थित एवीजे हाइट्स सोसाइटी में रहने वाले राकेश कुमार एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। बुधवार रात वह अपने एक मित्र के साथ ड्यूटी समाप्त कर सोसायटी में पहुंचे। बाइक पर सवार इंजीनियर को सिक्योरिटी गार्डों ने अंदर जाने से रोका। सोसायटी की सिक्योरिटी एजेंसी हाल ही में चेंज हुई है। अंदर जाने को लेकर इंजीनियर और सिक्योरिटी गार्डों में विवाद हो गया। शोर शराब होने पर पांचों गार्डों एकत्र हो गए। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्डों ने इंजीनियर राकेश कुमार व उनके मित्र को पीटना शुरु कर दिया। आरोपियों ने बंदूक की बट से राकेश को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने ट्विटर पर इसकी शिकायत पुलिस से की। आरोप है कि लिखित शिकायत करने के कई घंटे बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि गौतमबुद्कध जनपद के पहले कमिश्नर आलोक सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट किया था कि पीड़ित की सूचना पर ही तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जांच के बाद यदि आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई और गलत पाए गए तो फाइनल रिपोर्ट लगाई जाएगी। इसके बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह दीखित का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।