cop14-UNCCD

ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में 2 सितम्बर से चल रहे संयुक्त राष्ट्र के 14वें ग्लोबल सम्मलेन (UNCCD COP-14) का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने सम्मलेन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वैश्विक स्तर पर “सिंगल यूज प्लास्टिक” को अलविदा कहने का वक्त आ गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत 2030 तक 2.1 करोड़ हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 2.6 करोड़ हेक्टेयर करेगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर दुनिया भर के देशों से एक ही बार इस्तेमाल में आने वाले प्लास्टिक को अलविदा कहने और ‘वैश्विक जल एजेंडा’ तैयार करने का आवान किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कूड़ा जमीन को बंजर बना देता है। इसलिए हमने एक ही बार इस्तेमाल हो सकने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का फैसला किया है। हम चाहते कि पूरी दुनिया इस तरह के प्लास्टिक को अलविदा कह दे। तभी हम अपेक्षित परिणाम हासिल कर सकेंगे।

बतादें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में चल रहे 12 दिवसीय ग्लोबल कन्वेंशन में 197 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।