tiktok-star-mastermind

ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल व नगदी लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। मंगलवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने लूटपाट करने वाले गैंग का मास्टर माइंड शाहरुख खान और उसके तीन साथियों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बाइक, पांच मोबाइल व 35 सौ से अधिक रूपये बरामद हुए हैं। लूटपाट गैंग का मास्टरमाइंड शाहरुख खान टिकटॉक स्टार बताया जा रहा है. वह टिकटॉक एप पर सौ से अधिक वीडियो बना चुका है। आरोपी खुद को टिक टॉक का हीरो मानता था। उसके फॉलोअर्स की संख्या करीब 42 हजार है। इस गैंग द्वारा अब तक आसपास के क्षेत्रों में लूट की छह वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। आरोपी मास्टरमाइंड वारदात के लिए स्थान चिन्हित कर गैंग के अन्य बदमाशों को लूट के लिए टारगेट देता था।

बीटा-टू कोतवाली पुलिस मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात सेक्टर अल्फा-टू के गेट नंबर सात के पास चेकिंग के दौरान चार मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान शाहरुख उर्फ झिब्बा, फैजान, आसिफ निवासी साठा इस्लामाबाद बुलंदशहर व मुकेश निवासी ब्रह्मस्थान मुंगेर बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त शाहरुख खान गैंग का मास्टरमाइंड है, जो कि दिन के समय में घूमकर वारदातों को अंजाम देने के लिए स्थान चिन्हित करता था। इसके बाद शाम को गैंग के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर बाइक से भेजकर लूट की वारदातों को अंजाम दिलाता था। लूट में आरोपी अपनी ही बाइक का प्रयोग करता था। एसपी ने बताया कि वारदात के दौरान मास्टरमाइंड शाहरुख खान फोन के माध्यम से अपने साथियों के संपर्क में भी रहता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल, बाइक व 3520 रूपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त बीटा-2, साइट-5 व नॉलेज पार्क व नोएडा फेस-टू कोतवाली क्षेत्र में लूट की छह से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों के बारे में पता लगा रही है। जांच में पता चला कि आरोपी शाहरुख खान के द्वारा टिक टॉक ऐप पर 160 से अधिक वीडियो बनाए गए हैं। यही नहीं उसके 42 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह सउदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता था। तीन माह पूर्व ही वीजा समाप्त होने पर घर आया था। वीजा मिलने पर फिर से सहूदी जाने की तैयारी थी। हालांकि पुलिस ने उसके सउदी में ड्राइवर की नौकरी करने के मामले की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।