kothari-international-school

नोएडा: कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा में बुधवार को संस्थापक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय एम. एम. कोठारी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर मितेश कोठारी और ट्रस्टी, श्रीमती उर्वी कोठारी ने  उनके सादगी और उच्च आदर्शों से ओत-प्रोत जीवन की भूरि-भूरि सराहना की और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर सदैव चलने की शपथ ली। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जिला अधिकारी (गौतमबुद्धनगर) श्री बी. एन. सिह ने विद्यार्थियों को बाबूजी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण की नई राह पर चलने की सलाह दी। कार्यक्रम में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के ट्रस्टी डॉ. अविनाश गुप्ता, मुख्य सलाह्कार श्री राजीव मैहरोत्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु गुप्ता, उपप्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा चैतली, श्रीमती रुचि बिष्ट, श्रीमती प्रियंका चित्रवंशी, श्रीमती सुरभि श्रीवास्तव के साथ-साथ विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता ने सहर्ष भाग लिया। kothari-school-noidaइस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया और छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं। इसके आलावा कक्षा 10 के 53, कक्षा 12 के 42 और सी.आई के 90 विद्यार्थियों को ऑल्रराउंडर, सुपर-स्कोलर सब्जेक्ट प्रोफिशिएंसी व स्पोर्ट्स प्रोफिशिएंसी जैसे- पदक प्रदत्तीकरण द्वारा – गौरान्वित किया गया। AISSCE स्कूल टॉपर अक्दस रज़ा, जिसने 96.40% अंक प्राप्त करके जिले में स्कूल का नाम रोशन किया, को विशेष ट्रॉफ़ी प्रदान की गई। इसके आलावा SSE स्कूल टॉपर तनुषा राठोड़ को 99% अंक प्राप्त प्राप्त करने पर विशेष ट्रॉफ़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – जिला मजिस्ट्रेट (नोएडा) श्री बी0 एन0 सिह ने गत दस वर्षों से स्कूल में अनवरत रूप से सेवारत अधिकारीगण व शिक्षकगण को सम्मानित किया साथ ही जिन 6 शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपने विषयों में शत-प्रतिशत अंक दिलाने में अहम् भूमिका निभाई उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर “KISOSA” – KIS Old Students Association- की प्रथम सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें KIS के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और खुले दिल से KIS के प्रति अपना आभार अभिव्यक्त किया। स्कूल के बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिससे वातावरण मंत्रमुग्ध व जीवांत  हो उठा। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु गुप्ता ने मैनेजमेंट, अतिथिगण व अभिवावकगण का धन्यवाद करते हुए “उत्कृष्ठता के उत्सव” के समापन की घोषणा की।