loot greater noida

 ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार सुबह ग्रेटर नोएडा के परी चौक से पीली पट्टी की वैगनआर कार सवार तीन बदमाशों ने एक इंजीनियर को लिफ्ट देकर अगवा कर लिया। थोड़ी दूर चलने पर कार सवार बदमाशों ने इंजीनियर की जेब तरासनी शुरू कर दी। इंजीनियर के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर इंजीनियर से चुपचाप बैठे रहने को कहा। इसी बीच बदमाशों ने हथियार के बल पर आतंकित कर पीड़ित से पासवर्ड पूछकर एटीएम से 40 हजार रुपये निकलवाकर लूट लिए। पीड़ित को काफी देर तक इधर-उधर घुमाने के बाद होंडा चौक के पास फेंककर बदमाश फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवा रही है।

जानकारी के मुताबिक दनकौर रेलवे स्टेशन निवासी मुनेश शर्मा माइक्रो इंडिया लिमिटेड कम्पनी में सर्विस इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। वह किसी काम से कानपुर गए थे। शुक्रवार सुबह कानपुर से लौटते समय परी चौक पर खड़े होकर दनकौर स्टेशन के लिए वाहन का इंजतार कर रहे थे। इसी बीच एक वैगनआर कार आकर रुकी। कार चालक ने दनकौर की तरफ जाने की बात कहकर इंजीनियर को लिफ्ट देकर बैठा लिया। तभी एक और युवक आया और बुलंदशहर चलने के लिए कार में बैठ गया। रास्ते में डाढ़ा गोल चक्कर के पास कार सवार बदमाशों ने इंजीनियर को हथियार के बल पर आतंकित कर अगवा कर लिया और मारपीट शुरु कर दी। शोर मचाने पर मारने की धमकी देकर इंजीनियर से चुपचाप बैठे रहने को कहा। बेखौफ बदमाश पीड़ित इंजीनियर को एल्डिको सोसायटी के पास स्थित एक निजी बैंक के एटीएम बूथ पर पहुंचे और आतंकित कर 40 हजार रुपये निकलवा लिए।

पीड़ित इंजीनियर को कार में बंधक बनाकर बदमाशों ने काफी देर तक घुमाया, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने इंजीनियर को होंडा चौक के पास फेंक दिया और फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह यूपी-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों के बारे में जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।