apj-school-fees-hike

नोएडा : प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वृद्धि को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज नोएडा के स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर बढी फीस वापस करने के निर्देश दिए है। शनिवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता वाली जिला शुल्क नियामक समिति ने अपने पिछले आदेश का पालन नहीं करने पर नोएडा के एपीजे पब्लिक स्कूल पर 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही स्कूल को 24 घंटे के अंदर बढी हुई फीस अभिभावकों को वापस करने के भी निर्देश दिये हैं। एपीजे स्कूल के अलावा कैम्ब्रिज स्कूल पर भी एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। सभी स्कूलों को 22 अप्रैल तक बढ़ी हुई फीस वापस लौटने का समय दिया है। यही नहीं अगर स्कूल प्रवंधन अभिभावकों को बढ़ी हुई फीस वापस नही करता है तो उस स्कूल की मान्यता खत्म करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखा जाएगा। और स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य के खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वृद्धि रोकने के लिए उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम-2018 लागू हुआ था। जिसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुल्क नियामक समिति का गठन किया गया था। जिसके तहत यदि कोई स्कूल तय मानकों से अधिक फीस बढ़ाता है तो उसकी शिकायत उसी स्कूल का छात्र, अभिभावक या अभिभावक-शिक्षक एसोसिएशन कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि समिति को अभिभावकों से मिली शिकायत थी कि नोएडा के एपीजे स्कूल ने सत्र के बीच में फीस बढा दी थी, जो नियमों के विरुद्ध है। जिस पर समिति द्वारा स्कूल पर पहले 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए आदेश दिया गया था कि अभिभावकों से ज्यादा ली गई फीस उन्हें वापस की जाए। परन्तु स्कूल प्रवंधन ने आदेश का पालन नहीं किया। जिससे अभिभावकों में रोष बढ़ गया है अभिभावक धरना प्रदर्शन पर उतर आये. जिसके बाद आज समिति ने एपीजे पब्लिक स्कूल पर 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही स्कूल को 24 घंटे के अंदर बढी हुई फीस अभिभावकों को वापस करने के भी निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा को आदेश दिया है कि वह स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य के खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई करें। एपीजे स्कूल के अलावा कैम्ब्रिज स्कूल पर भी एक लाख का जुर्माना लगाया। इस सभी स्कूलों को 22 अप्रैल तक बढ़ी हुई फीस वापस लौटने का समय दिया है। कमेटी को करीब 14 स्कूलों के खिलाफ फीस वृद्धि की शिकायत मिली है जिनकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन