bogus-call-center

नोएडा: थाना फेस-3 एवं साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने नोएडा के सेक्टर 63 से एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को नोएडा थाना फेस-3 एवं साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने सेक्टर 63 के मकान न. जी-80 में छापा मारकर पिछले कई महीनों से चल रहे अवैध कॉल सेन्टर का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में कॉल सेन्टर के संचालक राजेन्द्र खालसा व अभिषेक भारद्वाज सहित कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को इनके पास से करीब 34 कम्प्यूटर, 20 एटीएम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 04 चेकबुक बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर से अमेरिका में लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी का धंधा चल रहा था ये लोग विदेशी नागरिकों का डाटा अवैध रुप से हासिल कर टैक्स में छूट दिलाने का प्रलोभन, पुलिस कार्यवाही की धमकी देकर हर रोज लाखो रुपये ऑनलाइन मंगवाकर हडप रहे थे।