zeeta-2-alloty

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 8 साल पुरानी आवासीय योजना के भूखण्डों का पजेशन न मिलने से परेशान आवंटियों ने मंगलवार को जीटा-2 रेजिडेंशियल प्लाट ओनर एसोसिएशन के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर प्रदर्शन किया।

greater-noida-zeeta-2-allot

रेजिडेंशियल प्लाट ओनर एसोसिएशन के बैनर तले धरने का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष हरीश सबरवाल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जनवरी 2011 में 120, 200 व 300 वर्ग मीटर के आवासीय भूखण्डों की स्कीम लॉन्च की थी, जिसमें 300 से अधिक आवंटियों को भूखण्ड आवंटित हुए थे। वर्ष 2011 में सभी को आवंटन पत्र भी जारी कर दिये गये थे। परन्तु आठ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक आवंटियों को भूखण्डों पर पजेशन नहीं मिला है। आवंटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं। प्राधिकरण ने दोबारा जमीन अधिग्रहण करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भी लिखे लेकिन किसान 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते सहमति नहीं बन सकी है। ओएसडी ने आवंटियों को बताया कि इस प्रकरण में डीएम के पास प्रस्ताव शीघ्र भेज दिया जाएगा। डीएम ही मुआवजा तय कर किसानों से जमीन दिलाने की कार्रवाई करेंगे।

प्रदर्शन के तीन घंटे बाद प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर समस्या का समाधान करने का आासन दिया। उसके बाद आवंटियों ने धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर रेजिडेंशियल प्लाट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश सबरवाल, उपाध्यक्ष पीके अग्रवाल, सचिव रामप्रसाद, अनुराग तरार,  अशोक, मुकेश कुमार आदि सहित सैकड़ों आवंटी  मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

भारत ने बताई पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की वजह