auto-seized- in noida, greater noida

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा जनपद में अवैध रूप से संचालित ऑटो व डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को बड़े स्तर पर ‘आपरेशन क्लीन-3’ अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा बुधवार को 11 बजे से 2 बजे तक जनपद के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ करीब 3 घंटे तक चलाये गए “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के दौरान धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत तहत 1174 ऑटो/टेम्पो सीज कर दिए जबकि 475 वाहनों के चालान कटे।auto-seized-noida

“ऑपरेशन क्लीन” के दौरान अवैध रूप से संचालित, बिना नंबर प्लेट, बाहर से आने वाले, अवैध परमिट टेम्पो तथा नाबालिग टेम्पो चालकों एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध सीज/चालान की कार्रवाई की गई। अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया। एसएसपी ने बताया कि नोएडा शहरी क्षेत्र में 534 ऑटो सीज किए गए और 170 ऑटो का चालान काटा गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 552 ऑटो सीज किए किए और 93 का चालान काटा गया। थानों की पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस ने 88 ऑटो सीज किए और 212 का चालान किया। नोएडा शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 103 ऑटो थाना फेस-3 पुलिस द्वारा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 172 ऑटो सूरजपुर पुलिस द्वारा सीज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा: घर में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा, 72 बोतलें विदेशी शराब व 119 बोतले बियर बरामद