car-loot

ग्रेटर नोएडा: एक निजी कंपनी के एचआर हेड को कार में लिफ्ट देकर बदमाशों ने हथियार के बल पर सोने की चेन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, तीन हजार रूपये  व अन्य सामान लूट लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 के रहने वाले रमेश कुमार एक कम्युनिकेशन कंपनी में दिल्ली-एनसीआर एचआर हेड के पद पर कार्यरत हैं। बृहस्पतिवार रात करीब 8.30 बजे वह ऑफिस से घर आने के लिए नोएडा सेक्टर-37 में ग्रेटर नोएडा के लिए बस के इंतजार में खड़े थे। इसीबीच एक वैगनआर कार उनके पास आकर रूकी और चालक परी चौक जाने की आवाज लगाने लगा। कार में पहले से दो लोग बैठे थे। काफी देर से बस का इंतजार कर रहे रमेश कुमार ने भी कार में बैठ गए। आरोप है कि कुछ दूर चलने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी और हथियार के बल पर आतंकित कर तीन हजार रूपये, सोने की चेन लूट ली। यही नहीं बदमाश उन्हें अगवा कर डेबिट कार्ड से रूपये निकलवाने ले जा रहे थे। परी चौक के निकट पहुंचने पर पीड़ित ने पीसीआर खड़ी देखी तो हिम्मत करके बदमाशों से खींचतान शुरु कर दी। इस बीच ड्राईवर का संतुलन बिगड़ जाने पर कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे चल रही एक अन्य कार भी बदमाशों की कार से टकरा गई। पीछे की कार में सवार लोग बाहर निकले और कार में हुए नुकसान की पूर्ति के लिए एक बदमाश व रमेश कुमार को पकड़ लिया। रमेश कुमार ने मामले की जानकारी दी तो कार सवारों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया। जबकि दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए पुलिस फरार बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। जांच में पता चला है कि बदमाशों की कार पर बाइक का नंबर लगा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।