jee-main-2020

नई दिल्ली : नैशनल टेस्टिग एजेंसी ने जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। JEE MAIN 2020 का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

http://ntaresults.nic.in/resultservices/JEEMain-January-2020-auth

इस बार 9 छात्रो ने 100 पर्सेटाइल अंक प्राप्त किए हैं। एनटीए ने JEE MAIN 2020 परीक्षा का आयोजन 7 से 9 जनवरी 2020 को किया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में 233 शहरों में भारत और विदेशों के 570 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ किया गया था। इसके साथ ही एनटीए ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। अगले जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी को शुरू होगी जो 7 मार्च 2020 तक चलेगी। फोटो अपलोड करने और फीस भुगतान 8 मार्च 2020 तक किया जा सकेगा। जेईई अप्रैल परीक्षा का आयोजन 5,7,9, और 11 अप्रैल 2020 को सीबीटी मोड में किया जाएगा।