central-school-greater-noida

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ कैंप) परिसर में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय विद्यालय के स्थाई भवन की आधारशिला रखी। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अब दो केंद्रीय विद्यालय हो गए हैं। हालाँकि वर्तमान में सीआइएसएफ कैंप के परिसर में अस्थाई भवन में कक्षा पांच तक के केंद्रीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।

सोमवार को सुबह करोब 10.30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआइएसएफ कैंप पहुंचकर केंद्रीय विद्यालय के स्थाई भवन के भूमि पूजन का कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा और स्थानीय विधायक तेजपाल नागर भी स्कूल के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:

GNIOT कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के 38 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट