नोएडा सेक्टर 123 मे प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध मे पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे नोएडा वासियों के लिए एक रहत की खबर आई है| नोएडा वासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा एवं विधायक पंकज सिंह के साथ ग़ज़ियाबाद स्थित राजकुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी संस्थान मे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से नोएडा सेक्टर 123 में सैनेटरी लैंडफिल साइट (डंपिंग ग्राउंड) के कारण चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए मुलाकात कर उन्हें ने एक ज्ञापन सौपा| जिसमे सैनेटरी लैंडफिल साइट से होने वाले नुकसान के बारे में बताया| मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को डम्पिंग ग्राउंड को अन्य स्थान पर बनाने का आश्वासन दिया और नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा| प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सूबे यादव, सुखवीर पहलवान, ओमवीर नेता जी, धरम पाल प्रधान, सेक्टर 121 से रेनू, अस्मिता, इन्दर ठेकेदार, दिनेश सिंह, आदेश यादव समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे|