Rajasthani-Ganagaur-Festival

ग्रेटर नोएडा: राजस्थान मित्र मंडल कल्याण समिति, ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में सोमवार को राजस्थानी संस्कृति से सरावोर गणगौर उत्सव हर्षोल्लास से बनाया गया। गणगौर पूजन में गणगौर ईश्वर जी की पूजा की जाती है। इसमें मां पार्वती तथा भगवान शंकर का स्वरुप माना गया है।Rajasthani-Ganagaur-Festival

गणगौर पूजन कार्यक्रम सोमवार को सेक्टर डेल्टा-3 के साईं मंदिर प्रांगण में मनाया गया। सुबह 10 बजे से ही राजस्थानी परिवारों की महिलाओं एवं युवतियों का पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर कार्यक्रम में आना शुरू हो गया था। कार्यक्रम शाम 4 बजे तक चला। संगठन सचिव तरुण जी बताया कि इस पूजन में विवाहित स्त्रियाँ अपने पति की लंबी आयु की लिए तथा अविवाहित युवतियाँ अपने सुयोग्य वर की इच्छा लिए गणगौर ईश्वर जी की पूजा करती हैं।Rajasthani-Ganagaur-Festival

इस अवसर पर संस्था की महिलाओं ने गणगौर के लोकगीत, मारवाड़ी गीत गाए तथा मारवाड़ी संगीत पर घूमर नृत्य भी किया। इसमें मुख्यरूप से श्रीमती सीमा शर्मा, शीला, पूजा, प्रियदर्शनी, बिरजू देवी, ललिता सहित कई महिलाओं ने गायन और नृत्य किया। संस्था के अध्यक्ष पुरषोतम ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा ग्रेटर नोएडा में राजस्थानी संस्कार और परम्परा जीवित हो उठी। इस मौके पर संस्था की कार्यकारिणी के सदस्य हनवंत राम, बजरंग, हरिओम, गुमान सिंह, ललित आदि लोग मौजूद रहे।