spa-centre-in-greater-noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एनआरआई सिटी स्थित एक मकान में अवैध रूप से चल रहे स्पा और बीयर बार सेंटर पर थाना बीटा-2 पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से 72 बोतले विदेशी ब्रांड की शराब और 119 बोतले विदेशी ब्रांड की बीयर बरामद हुई।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीटा-2 थाना क्षेत्र के एनआरआई सिटी स्थित एक मकान में अवैध रूप से स्पा और बीयर बार का संचालन किया जा रहा था। अवैध गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार रात छापा मारा तो मौके से भारी मात्रा में विदेशी ब्रांड की बीयर व शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से केयर टेकर को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान स्पा और बार में मौजूद कर्मचारी व ग्राहक फरार हो गए। पुलिस ने केयर टेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मकान को सीज कर दिया है। जांच में पता चला है कि एक कोरियन नागरिक ने गेस्ट हाउस चलाने के नाम पर मकान किराये पर ले रखा था। ओनडोल होटल के नाम से बोर्ड लगा रखा था। पुलिस संचालक के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।

सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम श्वेताभ पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात बीटा-2 थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि परी चौक के समीप स्थित एनआरआई सिटी स्थित एक मकान में अवैध रूप से स्पा और बीयर बार चलाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी ने प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना देकर मुखबिर की निशानदेही पर उक्त मकान में छापा मारा। पुलिस ने मकान में मौजूद केयर टेकर पंकज से स्पा और बीयर बार का लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसने बताया कि लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है। लाइसेंस न होने पर पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो कोरियाई मूल के कुछ लोगों को शराब व बीयर परोसी जा रही थी। अंदर रेस्सारेंट भी खोल रखा था,जहां कुछ विदेशी खाना खा रहे थे। पुलिस को देखकर सभी कर्मचारी और ग्राहक मौके से भाग गए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 72 बोतल विदेशी शराब और 119 बीयर बरामद की है। इसमें कुछ विदेशी ब्रांड की और कुछ इंडियन ब्रांड की है। सीओ ने बताया कि मकान को सील कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी केयर टेकर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पंकज मूलरूप से जनपद बिजनौर का रहने वाला है।

पुलिस जांच में पता चला है कि एक कोरियन नागरिक ने यह मकान 6 लाख  रूपये प्रतिमाह के किराये पर ले रखा था। वह यहां अवैध रूप से स्पा और बीयर बार चला रहा था। पूरी जिम्मेदारी केयर टेकर पंकज कुमार संभाल रहा था। बताया जाता है कि उक्त मकान दिल्ली में रहने वाले किसी व्यक्ति का है। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ करेगी।

बतादें कि दो दिन पूर्व नोएडा पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट में चल रहे करीब 14 स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर वहां से करीब 35 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमे 25 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल थे। आरोप है कि इनमें से तीन स्पा सेंटर में देह व्यापार होता था। छापेमारी के दौरान बैंकॉक की 10 युवतियों सहित 25 लड़कियों तथा 10 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।