Operation-Clean-12

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्दनगर जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत शुक्रवार रात 12 बजे से तीन बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों के खिलाफ व्हीकल एप की मदद से कार्रवाई की गयी। जांच के दौरान गाडी की नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर को पुलिस ने व्हीकल एप से जांच कर सुनिश्चित किया कि नम्बर सही है या फिर गलत। ऑपरेशन क्लीन -12 अभियान के तहत कुल 210 स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमे से फर्जी नंबर प्लेट/बिना नंबर प्लेट के 38 दो पहिया एवं 11 चार पहिया वाहन सीज किये गये है। अभियान में नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसायटी भी शामिल की गयी थीं।

एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि सोसायटी व सेक्टरों की पार्किग में अवैध रूप से खड़ी रहने वाली गाड़ियां जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी मिली है, उनके खिलाफ सीज की कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ऑपरेशन क्लीन -12 अभियान के तहत देर रात वाहनों की पार्किग में भी चेकिंग की गई। पुलिस ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से आग्रह किया था कि सेक्टर व सोसायटी में कई महीनों से खड़ी लावारिश गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करें। जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियानों की आम जनता भी सराहना कर रही है। इस तरह के अभियानों से अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगेगी।

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन क्लीन-11: एक ही दिन में 427 स्कूल बसों/वैन का किया गया चालान