नोएडा सेक्टर 123 ने बन रहे डंपिंग ग्राउंड (कूड़ाघर) के विरोध मे पिछले कई दिनों से चल रहे आन्दोलन का असर अब दिखने लग गया है। नोएडा अथॉरिटी  ने घरने पर बैठे लोगों के आगे का झुकते हुए बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार डंपिंग ग्राउंड (कूड़ाघर) मे कूड़ा डालना बंद कर दिया गया है। और इसे सेक्टर 123 से हटाकर कहीं और बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि स्थानीय जनता के जबरदस्त विरोध के चलते प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर नोएडा अथॉरिटी ने डंपिंग ग्राउंड को सेक्टर 123 से हटाने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात को लखनऊ में सीएम योगी ने डंपिंग ग्राउंड के मसले पर एक मीटिंग की थी। उसमें उन्होंने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ आलोक टंडन को फटकार लगाई और साफतौर पर कहा कि वहां आज से ही कूड़ा डालना बंद कर दिया जाए और लोगों के गुस्से को शांत किया जाए। इसके अलावा सीएम ने अथॉरिटी को वैकल्पिक जगह तलाश करने के भी निर्देश हैं। यह निश्चित तौर पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे स्थानीय लोगों की जीत है।