सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण की और से ग्रेटर नोएडा शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब आवंटियों को प्राधिकरण से संबंधित कार्यों के लिए अथॉरिटी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अथॉरिटी प्लानिंग सेल के बाद अब अपने सभी विभागों से जुड़ी सेवाओं को भी ऑनलाइन करने जा रहा है, इसकी तैयारी चल रही है। यही नहीं प्राधिकरण सोशल मीडिया पर भी एक्टिव होगा, ताकि लोगों को प्राधिकरण के कार्यों के बारे में अपडेट मिलती रहे। यह जानकारी प्राधिकरण की ओएसडी विभा चहल ने बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान दी। श्रीमती विभा चहल बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्राधिकरण से जुड़ी हर तरह की सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की योजना है, जिससे कि आवंटी को प्राधिकरण के चक्कर न काटना पड़े। उन्होंने बताया कि हम जल्द ही फेसबुक पेज और ट्विटर एकाउंट बनाने जा रहे हैं, जिससे कि शहर से जुड़ी हर तरह की शिकायत लोग सोशल मीडिया के जरिए कर सकेंगे। इसकी निगरानी प्राधिकरण के उच्चाधिकारी भी करेंगे। सेक्टरों में व्याप्त समस्याओं के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने बताया कि पार्क व ग्रीन बेल्ट में बिजली के तारों और खुले पैनल बॉक्स को दुरूस्त कराया जाएगा, जिससे कि हादसे न हों। अवैध होर्डिग्स व पोस्टर बैनर लगाने वालों पर सख्ती करने और नौ जोन में बांटकर कॉन्ट्रैक्टर को जिम्मेदारी देने की बात कही। ओएसडी ने बताया कि आरडब्ल्यूए से संपर्क कर सेक्टरों में कूड़े से खाद बनाने के लिए आगे आने की अपील की गई है। विभा चहल ने बताया कि कूड़ा निस्तारण की वैज्ञानिक पद्धति अपनाने के बाद शहरवासियों से कूड़ा उठाने के लिए शुल्क लिया जा सकता है। इससे पहले आरडब्ल्यूए से बातचीत की जाएगी। आरडब्ल्यूए को मान्यता देने के लिए पहले की नियमावली बन चुकी है। उसे जल्द लागू करने की कोशिश की जा रही है।