GDA-launches-1354-flat-scheme

गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने इंदिरापुरम, मधुबन-बापूधाम, इंद्रप्रस्थ, कोयल एन्क्लेव और चंद्रशिला आवासीय योजना के अनतर्गत 1354 फ्लैट्स की स्कीम निकाली है। इस स्कीम में आवेदन करने के लिए 15 नवम्बर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी सरकार के जनहित पोर्टल http://janhit.upda.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसका लिंक प्राधिकरण की वेबसाइट www.gdaghaziabad.com पर भी उपलब्ध है।

इस योजना में एलआइजी, मिनी एमआइजी, 1 बीएचके और 2 बीएचके फ्लैटस शामिल हैं। फ्लैट का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से होगा। सफल आवंटी को फ्लैट की कीमत का एकमुश्त भुगतान करने पर 5% छूट दी जाएगी। जीडीए अधिकारियों के अनुसार बैंक से होमलोन लेकर एकमुश्त भुगतान करने वालों को भी 5% की छूट दी जाएगी। एकमुश्त भुगतान करने  वालों को 28 लाख रुपये के मकान पर करीब 1.40 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। बतादें कि यह छूट एलआइजी फ्लैट पर मान्य नहीं है। क्योंकि, एलआईजी फ्लैट्स कीमत पहले ही काफी कम रखी गई है। इसलिए उनमें और अधिक रियायत देना मुमकिन नहीं है। होम लोन लेने वाले आवंटी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी छूट क्लेम कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए जीडीए द्वारा जारी निम्न विज्ञप्ति को देखें।GDA-launches-flat-scheme