garhwali-kavi-sammelan

नयी दिल्ली : गढ़वाल भवन, पंचकुइया रोड़, नई दिल्ली के अलकनंदा सभागार में रविवार 3 नवम्बर को उत्तराखंड आर्य समाज विकास समिति एवं को-आपरेटिव (अर्बन) थ्रिफ्ट/क्रेडिट सोसाईटी लि. दिल्ली द्वारा 10वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के वर्षभर के आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया। तत्पश्चात गढ़वाली कुमाऊंनी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। आर्य समाज विकास समिति के महासचिव रमेश हितैषी ने संस्था की मीटिंग होने के बावजूद जिस तरह से उत्तराखंडी साहित्य को महत्त्व देते हुए गढ़वाली कुमाऊंनी कवि सम्मेलन आयोजित कराया वह काबिलेतारीफ है। कवि सम्मेलन में करीब 28 कवियों ने प्रतिभाग किया। सम्मलेन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ललित केशवान ने की। कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने वाले कवियों में सर्वश्री ललित केशवान, पूरन चन्द्र कांडपाल, दिनेश ध्यानी, रमेश हितैषी, चंदन प्रेमी, ओम प्रकाश आर्य, मदन डुकलान, गिरीश भावुक, पयाश पोखड़ा, डॉ. सतीश कालेश्वरी, द्वारिका प्रसाद चमोली, नीरज बवाड़ी, जगत कुमाऊनी, जगमोहन रावत, सुरजीत सिंह, अनूप रावत, प्रकाश मिलनसार, प्रताप लोहनी, विरेन्द्र जुयाल, संतोष जोशी, गोविंद राम, बीपी जुयाल, जगदीश तिवारी, कीर्तन कुमार, आशीष सुंदरियाल, रोशन लाल, डॉ. सुशील सेमवाल, प्रकाश आर्य और संजय आर्य अदि रहे।garhwali-kavi-sammelan

इस अवसर पर रमेश हितैषी द्वारा रचित कुमाऊंनी कहानी संग्रह “नौ वर्षक ब्या” का लोकार्पण भी किया गया। आर्य विकास समिति द्वारा नए कवियों को स्थान देने के साथ-साथ साहित्यिक पुस्तकों का स्टाल भी लगाया। सम्मेलन में उपस्थित डॉ. सत्येन्द्र प्रयासी और वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी ने संस्था की प्रगति की सराहना करते हुए कहा यह प्रथम बार देखा गया कि किसी संस्था के द्वारा अपनी वार्षिक बैठक में साहित्य को जगह दी गयी। इस मौके पर पत्रकार सत्येन्द्र रावत, आर्य समाज विकास समिति के अध्यक्ष गुसाई राम आर्य, UFNI की अध्यक्षा श्रीमती संयोगिता ध्यानी समेत कई गणमान्य व्यक्ति व् संस्था के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। मंच का कुशल संचालन समिति के महासचिव रमेश हितैषी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट द्वारिका चमोली