Delhi Elections 2020

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए आज 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी किसे उतारेगी, इसका पता दूसरी लिस्ट आने पर ही पता चल पायेगा।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार को देर रात हुई बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस बैठक में मौजूद थे. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में हर सीट पर चर्चा की गई. समीक्षा के बाद प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर लगाई गई. शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 57 सीटों पर उम्नामीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि बाकी बचे सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 को नतीजे आएंगे।

यहाँ देखें लिस्ट

सीटउम्मीदवार
तीमारपुरसुरेंद्र सिंह बिट्टू
आदर्शनगरराजकुमार भाटिया
बादलीविजय भगत
रिठालामनीष चौधरी
बवाना (एसटी)रवींद्र कुमार इंद्राज
मुंडकामास्टर आजाद सिंह
किराड़ीअनिल झा
सुल्तानपुर माजरा (एससी)रामचंद्र छावरिया
मंगोलपुरी (एससी)करम सिंह कर्मा
शालीमार बागश्रीमती रेखा गुप्ता
शकूरबस्तीएससी वत्स
वजीरपुरमहेंद्र नाथ पाल
सदर बाजारजय प्रकाश
चांदनी चौकसुमन कुमार गुप्ता
बल्लीमारानश्रीमती लता सोढ़ी
करोलबाग (एससी)योगेंद्र चंदौलिया
पटेलनगरप्रवेश रतन
मोती नगरसुभाष सचदेवा
मादीपुर (एससी)कैलाश सांकला
जनक पुरीआशीष सूद
द्वारकाप्रद्युम्न राजपूत
मटियालाराजेश गहलोत
पालमविजय पंडित
राजेंद्र नगरसरदार आरपी सिंह
जंगपुरासरदार इमप्रीत सिंह बख्शी
मालवीय नगरशैलेंद्र सिंह मोंटी
आरके पुरमअनिल शर्मा
नरेलानील दमन खत्री
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
त्रिनगरतिलक राम गुप्ता
वजीरपुरमहेंद्र नागपाल
मॉडल टाउनकपिल मिश्रा