fraud arrest

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर की एसटीएफ यूनिट ने बिजनौर के थाना शिवालाकला क्षेत्र से सरकारी नौकरियों की परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस, सेना, एलटी ग्रेड, एसएससी समेत कई अन्य परीक्षाओं में पास कराने का झांसा देते थे और अभ्यर्थियों से ठगी करते थे। पास कराने के नाम पर एक-एक व्यक्ति से 10-10 लाख रुपये लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सेना भर्ती के सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम सूरज उर्फ शैलेंद्र मलिक निवासी भदोडा, मेरठ व वीरेंद्र निवासी बिजनौर बताया है।

सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी सरकारी नौकरी की परीक्षा में पास कराने का गिरोह चलाते हैं। गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जो कि अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। यह लोग अभ्यर्थी को लालच देते हैं कि उसको परीक्षा में पास कराकर सरकारी नौकरी दिला देंगे। अभ्यर्थी लालच में आकर सरकारी नौकरी के चक्कर में 10 लाख रुपये तक दे देते थे। रुपये लेकर आरोपी फरार हो जाते थे। आरोपियों के कब्जे से पांच अनफिट अभ्यर्थियों के सेना के अस्पताल से जारी किये ऑरिजनल मेडिकल सर्टिफिकेट, ग्राम विकास अधिकारी व पुलिस भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड, 1.65 लाख रुपये नकद, एक फॉच्यरूनर, एक फोर्ड एंडेवर समेत कई अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह लोग आने वाले समय में 30 से अधिक अभ्यर्थियों को ठगने की तैयारी में थे। उनसे संपर्क किया जा चुका था। इसकी भनक लगते ही एसटीएफ ने जाल बिछाया। योजना के तहत एसटीएफ कर्मी खुद ही अभ्यर्थी बनकर आरोपियों के पास गये थे। ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास कराने के लिए आरोपियों ने 10 लाख रुपये की मांग की थी। कई दिन पहले हुई रुपयों की मांग के बाद एसटीएफ ने आरोपियों की जानकारी जुटानी शुरू की।